जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते पूरे राज्य में 23 मार्च 2020 में कफ्र्यू लगाया जा चुका है। ऐसे में किसी को भी अपने घर से निकलने की आज्ञा नहीं है। किंतु प्रशासन ने लोगों की प्रतिदिन की आवश्यक्ताओं को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थों के युनिट/फैक्टरियों/बेकरियों आदि जैसे ब्रैड, बिस्कुट, केक वगैरह का कफ्र्यू में छूट प्रदान की जा रही है।
उक्त युनिट/फैक्टरियां अपना निर्मित सामान ऑनलाइन या होलसेलर्स को बेचेंगे जहां से यह सामान रिटेलर के पास पंहुचेगा। रिटेलर उस सामान/खाद्य सामग्री को आम जनता को होम डिलिवरी के आधार पर उनके घरों तक पहुंचा सकेगा। इनके सामान ढुलाई करने वाले वाहनों को किसी प्रकार के पास की आवश्यक्ता नहीं होगी। यह निर्देश जिला मैलिस्ट्रेट जालंधर द्वारा जारी किए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------