जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : हंसराज महिला महाविद्यालय की इंस्टीट्यूट इनोवेशन कांसिल की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन व काउंसिल इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया के निर्देशन में वल्र्ड इंटेलैक्चुअल डे के अवसर पर इंटर एक्टिवसैशन का आयोजन किया गया।
पंजाब स्टेट काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नालोजी
इस सैशन का आयोजन पंजाब स्टेट काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नालोजी के सहयोग से किया गया। पंजाब स्टेट काउंसिलआफ साइंस एंड टेक्नालोजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. जतिंदर अरोड़ा उपस्थित थे। कीनोट स्पीकर के तौर पर काउंसिल के पेटेंट इनफारमेशन सेंटर की वैज्ञानिक दिव्या कौशिक उपस्थित थी। डॉ. कंवलदीप कौर, डीन अकादमिक तथा कामर्स विभागाध्यक्षा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की ओर से सभी को शुभकामनाएँ दी तथा शैक्षणिक संस्थानों में आईपी की महत्ता पर बात की।
इंटेलैक्चुअल प्रापर्टी के प्रति जागरूकता
डॉ. जतिंदर अरोड़ा ने छात्राओं को देश में इंटेलैक्चुअल प्रापर्टी के प्रति जागरूकता के बारे में आँकड़ों सहित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी इस क्षेत्र में बहुत कुछ करना बाकी है क्योंकि दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले पंजाब में पेटेंट की संख्या बहुत कम है। दिव्या कौशिक ने भी छात्राओं व प्रतिभागियों को अपने आइडिया पेटेंट करवाने के लिए प्रेरित किया। यह व्यक्तिगत स्तर तथा संस्थान स्तर पर करवाया जा सकता है। पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस एंडटेक्नालोजी की ओर से इस कार्य के लिए पूरी स्पोर्ट दी जाती है। सेशन का संचालन डॉ. अंजनाभाटिया ने किया। डॉ. राखी मेहता, Lt. सोनिया महेंद्रू, अलका, लवलीन, नवनीता, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, प्रोतिमा मंडेर, डॉ. जसप्रीत, हरप्रीत, डॉ. सिम्मी, आशीष चड्ढा, ऋषभ धीर, विधु वोहरा ने छात्राओं सहित इस सेशन में भाग लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------