जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में कोरोना के साथ एक ओर समस्या हो गई है। राज्य में महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हथियार वैक्सीन की कमी हो गई है। ऐसे में सभी जिलों के करीब 70 फीसद टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं। लुधियाना शहर में एक हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। वहां 23 सेंटर बंद कर दिए गए। टीके की कमी के चलते शुक्रवार को 13,869 लोगों को डोज लगा।
प्रदेश में 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए सिर्फ 23, 273 वैक्सीन है। स्वास्थ्य विभाग को नहीं पता कि टीके की अगली डोज कब आएगी। मेडिकल डिपार्टमेंट के सचिव व वैक्सीनेशन प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार से जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कुछ केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक के लोगों को टीके लगे हैं। 18 से 44 वर्ष के लिए 1.10 लाख डोज शनिवार को राज्य को मिलेगी।
शुक्रवार को लुधियाना में सिर्फ 376 लोगों को वैक्सीन लगी। बठिंडा में 84 में से 76 केंद्र बंद हो गए। जालंधर में 216 सेंटरों में से 19 पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है। पंजाब में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित मोहाली में 2,000 लोगों को डोज लगाए गए। पटिलाया में 69 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हुसन लाल ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लिए कोविडशील्ड वैक्सीन की 1,63,710 डोज की आखिरी खेप 9 मई को आई थी। कोवैक्सीन की 75,000 डोज की आखिरी खेप 6 मई को पहुंची थी। उन्होंने कहा कि राज्य में 41.75 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से 34.71 लाख को पहली और 7.01 लाख को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------