ईरान (वीकैंड रिपोर्ट) : Worlds Dirtiest Man : सर्दियों के मौसम में कई लोग ठंडे पानी से बचने के लिए रोजाना नहाने से बचते है। कुछ लोग ऐसे जो बिना नहाये सर्दियों में 2-4 दिन भी निकाल देते है। फिर शरीर से दुर्गन्ध आने लग जाती है और उनको नहाना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे शख्स के बारें में जो 67 साल से बिना नहाए जीवन व्यतीत कर रहा है। इस आदमी को सबसे गंदा इंसान माना जाता है। 67 साल से बिना नहाए रहना बहुत ही मुश्किल है। ईरान के इस शख्स को दुनिया का सबसे गंदा इंसान माना गया है।
यह भी पढ़ें : Fire in Mumbai – मुंबई के 20 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, 7 की मौत, 28 घायल
अमौ हाजी नाम के इस आदमी की उम्र 87 साल बताई जा रही है। अमौ हाजी का शरीर बिल्कुल काला पड़ चुका है। देखने से ऐसे प्रतीत होता है जैसे कोयले की गर्म भट्टी से निकला हो। सबसे हैरान करने वाली बात है कि यह शख्स बिना किसी कारण के लगभग 7 दशकों से नहीं नहाया है। जो भी अमौ हाजी के बारे में सुनता है वो हैरान रह जाता है। ईरान के करमानशाह प्रांत के देजगाह गांव में रहते है। इनकी बड़ी-बड़ी दाढ़ी और काला चेहरा देखकर लोग हैरान रह जाते है। अमौ को पानी से इतना डर लगता है कि वह नहाये नहीं हैं।
Worlds Dirtiest Man : एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमौ का मानना है कि नहाने से वह बीमार पड़ जाएंगे। अमौ हाजी युवावस्था में करियर बनाने में असफल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने ऐसा जीवन जीने का सोच लिया था। 67 साल से नहीं नहाने वाले अमौ हाजी को खाने में सड़ा मांस पसंद है। अमौ हाजी को गांव के बाहर रेगिस्तान में बने गड्ढों में रहते है। अमौ हाजी को कोई घर का खाना लाकर देता है तो उन्हें वो पसंद नहीं आता है। उनको तो सड़ा मांस खाना ही पसंद है। यह नाली का पानी भी पीते है। इस शख्स को सिगरेट पीना भी बहुत पसंद है। सिगरेट में तंबाकू की जगह जानवरों के मल को डालकर पीता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------