नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Morocco Earthquake : मोरक्को में शुक्रवार देर रात भूकंप ने तबाही मचा दी। 6.8 तीव्रता के जोरदार से आए भूकंप के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घर छोड़कर भाग गए। भूकंप के कारण इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। देश के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई है। भूकंप की घटना में कम से कम 300 लोगों के मारे जाने की खबर है। अधिकारियों के अनुसार मौत की संख्या बढ़ सकती है। भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है।
मोरक्को के सरकारी अल-औला टेलीविजन ने शनिवार को बताया कि घटना में 153 अन्य घायल हो गए। वहीं रॉयल मोरक्कन सशस्त्र बलों ने चेतावनी जारी की है कि भूकंप के झटके अभी और आ सकते हैं। एक निवासी ने रॉयटर्स न्यूज एजेंसी को बताया कि मराकेश के पुराने शहर में कुछ इमारतें ढह गई हैं।
Morocco Earthquake : भूंकप को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने लिखा, ‘मोरक्को में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुख हुआ। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------