गाजा (वीकैंड रिपोर्ट) : Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के बीच 80 दिन से युद्ध चल रहा है। दोनों तरफ से हवाई और जमीनी हमले किए जा रहे हैं। इजरायल ने क्रिसमस के दिन गाजा पर बड़ा एयरस्ट्राइक किया है। इजरायल ने क्रिसमिस की पूर्व संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक गाजा पर बम बरसाए हैं। इस हमले में करीब 70 लोगों की मौत की खबर है। रविवार की आधी रात से कुछ घंटे पहले इजरायली की तरफ से हवाई हमला किया गया और सोमवार की सुबह (क्रिसमस) तक सिलसिलेवार हमले होते रहे। स्थानीय निवासियों और फिलिस्तीनी मीडिया ने बताया कि इजराइल ने मध्य गाजा में हवाई और जमीनी गोलाबारी बढ़ा दी है।
فلسطينيون ينقلون الشهداء والجرحى عبر عربات خشبية لعدم توفر سيارات إسعاف في مخيم المغازي وسط قطاع غزة#حرب_غزة #فيديو pic.twitter.com/cD9UwX02AY
— الجزيرة فلسطين (@AJA_Palestine) December 24, 2023
फ्रीडम थिएटर ने इजरायल के हमले को लेकर कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमला हुआ है। जेनिन स्थित थिएटर कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “क्रिसमस के दिन की शुरुआत जेनिन शरणार्थी शिविर पर एक और हमले के साथ हुई है।” बता दें कि फ्रीडम थिएटर के निर्माता मुस्तफा शेता को 13 दिसंबर को इजराय की सेना ने गिरफ्तार कर लिया था. वो तब से हिरासत में हैं।
In a centralized intelligence effort, IDF troops located and recovered the bodies of 5 hostages—abducted during the October 7 Massacre—and brought them back to Israel:
🕯️WO Ziv Dado
🕯️SGT Ron Sherman
🕯️CPL Nik Beizer
🕯️Eden Zacharia
🕯️Elia ToledanoMay their memory be a… pic.twitter.com/tq1UlLo8Z2
— Israel Defense Forces (@IDF) December 24, 2023
Israel-Hamas War : वहीं इस पूरी घटनाक्रम पर इजरायल की सेना ने भी बयान जारी किया है। इजरायल की सेना ने कहा है कि वो इस घटना की समीक्षा कर रहे हैं। सेना का कहना है कि वो हमास को निशाना बनाना चाहते हैं न कि आम नागरिकों को।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------