नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : January Bank Holidays : नए साल यानि 2024 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में जनवरी 2024 में त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों के लिए ही मान्य होंगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है। बैंक जरूरी वित्तीय संस्थान है। ऐसे में यहां लंबी छुट्टी के कारण कई बार ग्राहकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नए साल के पहले महीने में अगर आप भी अपने किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना चाहते हैं तो एक बार जनवरी महीने में छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें-
January Bank Holidays : जनवरी में कब बैंक रहेंगे बंद?
- 1 जनवरी, 2024- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 11 जनवरी, 2024- मिजोरम में मिशनरी दिवस के कारण बैंक बंद है
- 12 जनवरी, 2024- स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे
- 13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार और लोहड़ी के कारण बैंक बंद रहेंगे
- 14 जनवरी, 2024- मकर संक्रांति और रविवार के कारण देश के कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 15 जनवरी, 2024- पोंगल के कारण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 16 जनवरी, 2024- टुसू पूजा के कारण पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहेगा.
- 17 जनवरी, 2024- गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 23 जनवरी, 2024- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 जनवरी, 2024- हिमाचल प्रदेश राज्य दिवस के कारण प्रदेश में छुट्टी रहेगी.
- 26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 31 जनवरी, 2024- मी-डैम-मी-फी के कारण असम में छुट्टी रहेगी.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------