अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) – Blast In Amritsar : अमृतसर के थाना इस्लामाबाद के बाहर आज सुबह करीब 3:15 बजे धमाका हुआ। धमाका होने के बाद पुलिसकर्मी और आसपास के घरों के लोग तुरंत बाहर निकल आए। धमाके के तुरंत बाद पुलिस कर्मियों ने थाने के गेट बंद कर दिए और अलर्ट हो गए। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत स्थिति को काबू कर लिया। धमाके के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए। इस घटना के बाद अमृतसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है।