अमेरिका (वीकैंड रिपोर्ट) : Grand Canyon Fall : अमेरिका के एरिजोना राज्य में ग्रांड कैन्यन से लगभग 100 फिट नीचे गिरने के बाद 13 वर्षीय लड़का सुरक्षित बच गया। मीडिया को सोमवार को इसकी जानकारी दी गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बीते आठ अगस्त की है, जब हादसे का शिकार हुआ लड़का अपने परिवार के साथ लोकप्रिय पर्यटन स्थल नॉर्थ रिम पहुंचा था। यहां घूमने के दौरान उसका पैर फिसला और 100 फिट नीचे खाई में जा गिरा।
यह भी पढ़े : Shiv Temple Collapses : शिमला में बारिश ने मचाई तबाही, मंदिर ढहने से 9 की मौत
इस हादसे के बाद पर्यटन स्थल पर अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने बच्चे के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर करनी शुरू कर दी। खाई में गिरने के बाद आपातकालीन कर्मचारियों ने बच्चे की पड़ताल की, जिसके बाद ऊंची पहाड़ी से गिरे बच्चे को जिंदा देख उसे दो घंटों की लम्बी मश्कत के बाद सुरक्षित निकाला, जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
Grand Canyon Fall : लड़के का नाम वायट कॉफ़मैन है, जिसे हादसे के दौरान गंभीर चोट आईं थीं। ऐसे में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो अब खतरे से बाहर है। वायट ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह नीचे बैठकर एक हाथ से चट्टान को पकड़े हुए था, तभी उसकी पकड़ छूट गई और वह गिर पड़ा। उसे गिरने के बाद कुछ भी याद नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------