मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Gadar 2 Box Office Collection Day : अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बाक्स आफिस में धमा मचा दी है। रिलीज के पहले तीन दिन में ही 135.18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए न सिर्फ सनी देओल का करियर पटरी पर ला दिया है बल्कि इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘गदर 3’ का रास्ता भी मजबूत कर दिया है। फिल्म का कलेक्शन स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की छुट्टी के दिन नई ऊंचाइयां छूने की पूरी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : Guns and Gulaabs Trailer : ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का ट्रेलर रिलीज, राजकुमार-दुलकर के एक्शन ने मचाया धमाल
Gadar 2 Box Office Collection Day : सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज के पहले ही दिन 11 अगस्त को 40.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर ये फिल्म बनाने वालों की उम्मीदों से कहीं अधिक कारोबार किया। फिल्म की ओपनिंग के आंकड़े आते ही फिल्म के सितारे घरों से बाहर निकले और मुंबई के तमाम सिनेमाघरों में जाकर दर्शकों का आभार जताया। ये पहली फिल्म रही जिसका प्रीमियर फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज के दिन किया गया। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 43.08 करोड़ रुपये और रविवार को 52 करोड़ रुपये रहा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------