बीजिंग (वीकैंड रिपोर्ट)- Corona Virus In China : चीन में कोरोना ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक उच्च चीनी स्वास्थ्य अधिकारी का मानना है कि देश कोविड संक्रमण (Covid Infection) की तीन संभावित लहरों में से पहली लहर का सामना कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में चीन (China) ने कोविड नीति के तहत लॉकडाउन (Lockdown) और क्वारंटीन प्रतिबंधों को हटा दिया था, तभी से वहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।
यह भी पढ़ें : Corona Affected CM : मुख्यमंत्री को हुआ कोरोना, मोदी से बैठक टली
आधिकारिक आंकड़े नए रोजाना मामलों की तुलना में कम संख्या दिखाते हैं। ऐसी चिंताएं जताई जा रही है कि हाल ही में कोविड टेस्ट में कमी के कारण ये संख्या कम आंकी गई है। सरकारी रिपोर्ट की मानें तो चीन में रविवार को 2,097 नए मामले दर्ज किए गए। महामारी विज्ञानी वू ज़ुन्यो ने कहा है कि उनका मानना है कि संक्रमण में मौजूदा स्पाइक जनवरी के मध्य तक चलेगा, जबकि दूसरी लहर के जनवरी के आखिर तक बढ़ने की संभावना है।
Corona Virus In China : गौरतलब है कि नया साल भी आ रहा है तो इस दौरान यहां आमतौर पर परिवार के साथ लोग छुट्टियां बिताने के लिए यात्रा करेंगे। वैसे में मामलों की बढ़ने की संभावना है। जुन्यो ने आगे कहा कि मामलों में तीसरा उछाल फरवरी के अंत से मार्च के मध्य तक देखने को मिलेगा। क्योंकि लोग छुट्टी के बाद काम पर लौटेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------