बीजिंग (वीकैंड रिपोर्ट)- Beware of China’s Disease : कोरोना की मार को न कोई भूला है और न ही कोई सारी जिंदगीभर भूल पाएगा। इसी बीच चीन से बुरी खबर सामने आई है। खबर यह है कि चीन में एक और बीमारी फैल गई है। इस बीमारी के कारण लोग खाैफजदा हैं। इस रहस्यमयी निमोनिया का शिकार स्कूली बच्चे हो रहे हैं। हालात ऐसे बनते नजर आ रहे हैं जैसे कोरोना के शुरुआती समय के दौरान थे। लगातार इसके मरीजों में इजाफा हो रहा है। अस्पतालों में मरीजों की लाइन लग रही है।
Beware of China’s Disease : एक बार फिर से वहां कोरोना काल की यादें ताजा हो गई हैं। इस बीमारी से प्रभावित बच्चों में असामान्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं, बच्चों के फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार आना इसके लक्षण बताए जा रहे हैं। चीनी मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि रहस्यमयी निमोनिया के प्रकोप की वजह से ज्यादातर स्कूल बंद हैं। रहस्यमयी न्यूमोनिया से प्रभावित बच्चों के फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार समेत असामान्य लक्षण दिखाई देते हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इस का प्रकोप कब शुरू हुआ, वर्तमान समय में बड़ी संख्या में बच्चे इसकी चपेट में हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------