बीजिंग (वीकैंड रिपोर्ट) : China Taiwan Conflict : चीन ताइवान को निशाना बनाने से एक बार भी नहीं चूक रहा। वह लगातार ताइवान को निशाना बनाने के लिए अभ्यास कर रहा है। ऐसे में सेना के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि सोमवार को चीन ने युद्ध अभ्यास के दौरान अप्रत्यक्ष तौर पर ताइवान को घेरने की कोशिश की। साथ ही हवाई क्षेत्र को भी बंद करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : Tata Motors Share : टाटा मोटर्स के शेयरों की शानदार शुरुआत, अभी पूरा हफ्ता बचा
खबरों के मुताबिक, चीन ने सोमवार को युद्ध अभ्यास के दौरान अप्रत्यक्ष तौर पर ताइवान को घेरा। साथ ही दर्जनों लड़ाकू विमानों से हवाई क्षेत्र को भी बंद करने का अभ्यास किया।
China Taiwan Conflict : इससे पहले चीन ने बताया था कि गोला-बारूद ले जा रहे विमानों ने ताइवान के पास हमला करने का अभ्यास किया था। इस अभ्यास में उसका शेडोंग विमानवाहक पोत भी शामिल था। चीनी सेना के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने बताया कि गोला-बारूद ले जाने वाले H-6K लड़ाकू विमानों के कई जत्थों ने ताइवान पर हमला करने का अभ्यास किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------