
धनबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- Rats turned out to be lovers of alcohol: यहां सरकारी शराब दुकानों में स्टॉक की जांच के दौरान दुकान संचालकों ने अधिकारियों को बताया कि चूहों ने बोतलों के ढक्कन चबाकर शराब पी ली है, और कुछ मामलों में तो पूरी बोतल ही गायब मिलीं। चूहों द्वारा 802 बोतलें शराब की पीने का मामला सामने आया है। शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में की गई स्टॉक जांच में पता चला कि 802 आईएमएफएल (IMFL) बोतलें खाली या लगभग खाली थीं। जब व्यापारियों से इस गड़बड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चूहों को दोषी ठहराया।
उन्होंने अधिकारियों को बताया कि चूहों ने बोतलों के ढक्कन चबा दिए और शराब पी ली। हालांकि चूहों पर दोष मढ़ने की यह कोशिश काम नहीं आई और व्यापारियों को नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा गया है। बलियापुर और प्रधान की दुकान में शराब की बोतलों के ढक्कनों पर छेद मिले, और कुछ बोतलें खाली या आधी मिलीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











