
श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट) – Major accident on Shri Amarnath Yatra route : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अमरनाथ यात्रा मार्ग पर आज एक बड़ा हादसा हुआ, जहां पहलगाम मार्ग पर जा रहे तीर्थयात्रियों के काफिले की चार बसें आपस में टकरा गईं, जिससे 36 तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसा चंद्रकोट लंगर स्थल के पास हुआ, जब एक बस का ब्रेक फेल हो गया और वह दूसरी बस से टकरा गई। गनीमत रही कि ये बसें खड़ी थीं, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्रा शुरू होने के दूसरे दिन शुक्रवार शाम 7 बजे तक 26,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन कर लिए थे। यह संख्या बढ़कर 30 हजार हो गई है। अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी।
38 दिन तक चलने वाली यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूट से जारी है। समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। पिछले साल यात्रा 52 दिन चली थी और 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




