ऊना (वीकैंड रिपोर्ट) : Oxygen Plant in Una, क्षेत्रीय Hospital ऊना में July अंत तक Oxygen Plant स्थापित कर दिया जाएगा। यह जानकारी छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष Satpal Singh Satti ने देते हुए बताया कि अस्पताल में 1000 LPM क्षमता वाले Plant की स्थापना के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिसके बाद DRDO प्लांट की मशीनरी इसमें स्थापित करेगा।
सत्ती ने कहा कि 2-3 दिन में क्षेत्रीय अस्पताल के अंदर तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए Pipe Line बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा। Oxygen Plant की मशीनरी स्थापित होने के बाद इसे पाइप लाइन के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे अस्पताल में 200 बैड को निरंतर Oxygen की Supply मिल पाएगी। आने वाले समय में पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई निर्माणाधीन मातृ-शिशु अस्पताल को भी दी जाएगी।
PM-केयर्स फंड से स्थापित किए जा रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट
Oxygen Plant in Una, छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष Satpal Singh Satti ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश सरकार, केंद्र की सहायता से लगा रही है। पूरे हिमाचल प्रदेश में PM-Cares Fund से कुल 6 Oxygen Plant स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से एक क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लगाया जा रहा है। इस प्लांट को शुरू करने के लिए 29 लाख रुपए की लागत से Generator तथा 8 लाख रुपए की लागत से Transformer भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार Health Services को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार ने ऊना क्षेत्रीय अस्पताल को 300 बैड का बनाने का फैसला किया तथा इसके साथ ही विभिन्न श्रेणियों में 76 पद भरने को भी मंजूरी दी है। साथ ही Mother And Child Hospital का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। Government के इन फैसलों से जिला ऊना की जनता को आने वाले समय बहुत बड़ा लाभ मिलेगा तथा बेहतर Health Facilities प्राप्त होंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------