सोलन (वीकैंड रिपोर्ट) : Himachal Cloud Burst : हिमाचल प्रदेश में फिर से तबाही का दौर जारी है। राज्य के सोलन स्थित ममलीक के धायावला गांव में बादल फटा है। इस घटना में दो घर और एक गौशाला बह गए हैं। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है। अभी तक चार शवों को निकाला गया है। अन्यों की तलाश जारी है।
इसके अलावा भूस्खल के चलते कई हाईवे और सड़कें बंद हो गई हैं। चंबा, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Udaan Regional Connectivity Scheme : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, बठिंडा-लुधियाना से दिल्ली तक उड़ेंगे 19 सीटर विमान
राज्य पुलिस के अनुसार, चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोलन जिले में यातायात भूस्खलन और मलबे के कारण वर्तमान में सिंगल लेन में चल रहा है। एचपी ट्रैफिक, टूरिस्ट और रेलवे पुलिस ने कहा, ‘कृपया मौजूदा मौसम की स्थिति में गैर-जरूरी यात्रा से बचें।’
Himachal Cloud Burst : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन के जादोन गांव में बादल फटने से सात लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, हमने अधिकारियों को इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और समर्थन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सुखविंदर सुक्खू ने स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टियां मनाने पहाड़ी स्थलों पर जाने वाले पर्यटकों को सलाह दी कि वे इस दौरान नदियों के पास न जाएं।
Devastated to hear about the loss of 7 precious lives in the tragic cloud burst incident at Village Jadon, Dhawla Sub-Tehsil in Solan District. My heartfelt condolences go out to the grieving families. We share in your pain and sorrow during this difficult time. We have directed…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 14, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------