लाइफस्टाइल/हेल्थ डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Teeth Care Tips : दांत हमारे शरीर का अहम हिस्सा हैं जिनके जरिए ही हम दुनियाभर के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं। कुछ लोगों के दांत बहुत कमजोर होते हैं या फिर उनमें कीड़े लग जाते हैं। इससे पहले कि दांत कोई बड़ी समस्या पैदा करें, इनका जल्द से जल्द इलाज किया जाना चाहिए। यहां ओरल हेल्थ को बनाए रखने के कुछ उपयोगी तरीके दिए गए हैं। आज हम आपको ओरल हेल्थ के बारे में जरूरी जानकारी दे रहे हैं। इन घरेलू नुस्खों को आजमाने के अलावा कुछ आदतें डालना भी जरूरी है। मसलन रोज दांतों को अच्छे से फ्लॉस करें, ताकि फंसा हुआ खाना निकल सके। ज्यादा मीठा खाने से दांतों की प्रोटेक्टिव लेयर ब्रेक होती है, इसलिए मीठा लिमिट में ही खाएं।
Teeth Care Tips : अपनाएं ये घरेलू नुस्खे –
पौष्टिक आहार (Nutritious diet)
कैल्शियम युक्त आहार का सेवन करें जो समग्र रूप से ओरल हेल्थ में सुधार करता है। कैल्शियम धीरे-धीरे दांतों को मजबूत बनाने में मदद करेगा। डेयरी प्रोडक्ट्स, हरी पत्तेदार सब्जियां को शामिल करें।
हल्दी और काली मिर्च (Turmeric & Black pepper)
बर्फ की सिकाई (Ice Training)
अगर आपके चेहरे पर सूजन आ गई है और ये सूजन दांत दर्द की वजह से है तो बर्फ की सिकाई करें। आइस पैक को गाल पर लगा कर रखें. दर्द में आराम मिलेगा. ये सिकाई आप हर आधे घंटे में कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Side Effects Of Honey – जानिए शहद के ज्यादा सेवन करने कौन-कौन से हो सकते नुकसान
लौंग (Cloves)
लौंग या लौंग का तेल दांत दर्द पर बेहद कारगर है। इसमें दर्द वाली जगह को सुन्न करने के गुण होते हैं। साथ ही इसकी एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी क्वालिटी दर्द देने वाले इन्फेक्शन को भी ठीक करती है।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen Peroxide)
लहसुन (Garlic)
लौंग की तरह लहसुन में भी इंफेक्शन कम करने के गुण होते हैं। आप उसे किस कर दांतों पर लगाएं या फिर लहसुन का पेस्ट बनाकर दर्द वाली जगह पर अप्लाई करें आराम मिलेगा।
Teeth Care Tips : नमक के पानी से गरारे करें (Saltwater Gargle)
आंवला पाउडर (Amla Powder)
आंवला दांतों के नीचे संयोजी ऊतकों को विकसित करने और सहारा देने में मदद कर सकता है। इससे ढीले पड़े ऊतक ठीक होने लगते हैं, जो दांतों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। आप एक चम्मच आंवले का पाउडर लीजिए और एक कप गुनगुने पानी में उसे मिलाकर कुल्ला कर लीजिए। दिन में कम से कम एक बार जरूर इस नुस्खे को अपनाएं। इसे करने के करीब एक घंटे तक कुछ भी न खाएं, न ही पिएं।
नमक और सरसों का तेल (Salt and Mustard Oil)
सरसों के तेल और नमक में एंटी बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं। नमक और तेल दोनों मिल कर मसूड़ों को मजबूत बनाते हैं, जिससे दांतों की कमजोरी दूर होती है। इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको एक चम्मच नमक लेना है और उसमें कुछ बूंदें या करीब आधी चम्मच सरसों का तेल मिला लेना है और इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर उंगलियों की मदद से लगाना है। कुछ मिनट के मसाज के बाद हल्के गर्म पानी से कुल्ला कर लेना है। पहले-पहले हर रोज ऐसा करें फिर सप्ताह में तीन दिन इस नुस्खे को अपनाएं।
फिटकरी और सेंधा नमक (Alum and Rock Salt)
फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल फैक्टर्स होते हैं। इसके उपयोग से दांतों का दर्द और सूजन झट से गायब हो जाता है। इसके लिए आपको पहले फिटकरी को भून लेना है अब इसमें सेंधा नमक मिलाकर पीस लें। इस पाउडर को प्रभावित हिस्से में लगाएं, करीब 5-7 मिनट तक मसूड़ों और दांतों पर मसाज करें फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें। इससे दांतों का दर्द और मसूड़ों की सूजन खत्म होगी। साथ ही ढीले पड़े मसूड़े ठीक होने लगेंगे। हर दिन सुबह इसे नुस्खे को अपनाएं, आप सप्ताह भर में असर देख पाएंगे।
हल्दी और काली मिर्च (Turmeric and Black Pepper)
हल्दी में पाए जाने वाला करक्यूमिन एंटी-इंफ्लामेट्री, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरा होता है। काली मिर्च दर्द दूर करने के साथ ही, सूजन-रोधी और बैक्टीरिया-रोधी गुण वाली होती है। आधा छोटी चम्मच हल्दी पाउडर और उतनी ही काली मिर्च पाउडर लें। इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और इस मिश्रण से मसूड़ों की हल्की-हल्की मालिश करें। करीब दो मिनट मालिश करके के बाद कुल्ला कर लें। दांतों और मसूड़ों को स्ट्रांग बनाने के लिए आपको रोजाना इसका इस्तेमाल करना होगा।
Teeth Care Tips : लौंग का तेल (Clove Oil)
लौंग के तेल को रुई की मदद से प्रभावित हिस्से के मसूड़ों और दांतों पर लगाएं, इससे दर्द में भी आराम मिलेगा और दांत हिलने की परेशानी भी धीरे-धीरे दूर हो जाएगी। लौंग मसूड़ों और दांतों पर एंटीसेप्टिक का काम करती है। आप लौंग के चूर्ण में आधा छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर भी इसे दांतों पर लगा सकते हैं, आराम मिलेगा।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------