How to make hand sanitizer in home
-
डिमांड बढ़ने से मेडिकल स्टोर पर मिल नहीं रहे हैंड सैनेटाइजर
-
जहां मिल रहे वहां वसूली जा रही ज्यादा कीमत
वीकैंड रिपोर्ट, हेल्थ : दुनियाभर में कोरोनावायरस अब तक करीब 5 हजार लोगों की जान ले चुका है। लाखों मरीज इससे संक्रमित हैं। कोरोनावायरस के डर से मास्क और हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है। मेडिकल स्टोर में मास्क और हैंड सैनेटाइजर की कमी हो गई है। कई मेडिकल संचालक 150 रुपए वाला सैनेटाइजर अब 200 से 250 रुपए तक बेच रहे हैं। कोरोनावायरस से बचने के लिए डॉक्टर बार-बार हाथ साफ करने की सलाह दे रहे हैं। इसी कारण हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। आप घर में भी हैंड सैनेटाइजर तैयार कर सकते हैं। हम यहां हैंड सैनेटाइजर जेल और स्प्रे तैयार करने का तरीका बता रहे हैं। जानिए इसकी पूरी प्रॉसेस।
कैसे बनाएं हैंड सैनेटाइजर जेल
#इन चीजों की जरूरत होगी
- आइसोप्रोपिल एल्कोहल
- एलोवेरा जेल
- टी ट्री ऑयल
#कैसे बनाएं
- एक भाग एलोवेरा जेल में तीन भाग आइसोप्रोपिल एल्कोहल मिलाएं। खुशबू के लिए इसमें कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं। इसके बाद जेल इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा।
कैसे बनाएं हैंड सैनेटाइजर स्प्रे
#इन चीजों की जरूरत होगी
- आइसोप्रोपिल एल्कोहल
- ग्लिसरोल
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड
- डिस्टिल्ड वॉटर
- स्प्रे बॉटल
कैसे बनाएं
- डेढ़ कप एल्कोहल में दो चम्मच ग्लिसरोल मिलाएं। आप ग्लिसरोल जग ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह बहुत जरूरी चीज है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से लिक्विड मिक्स अच्छे से हो जाता है और हाथ एल्कोल और दूसरे लिक्विड से दूर भी रहते हैं।
- इसमें एक चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड, एक चौथाई डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं।
- अब इस सॉल्युशन को स्प्रे बॉटल में भर दें। यह जेल नहीं, स्प्रे है। इसे सुगंधित करने के लिए आप इसमें एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं।
क्या सावधानियां जरूरी
- हैंड सैनेटाइजर तैयार करते वक्त कुछ सावधानियों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जैसे, जिन चीजों का उपयोग आप इस लिक्विड को मिक्स करने में करें, वह अच्छी तरह से साफ हों।
- यदि उपयोग में ली जा रही चीजें ही गंदी होंगी तो पूरा लिक्विड ही असरकारक नहीं रह जाएगा। वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनाइजेशन के मुताबिक, मिश्रण के बाद लिक्विड को कम से कम 72 घंटे के लिए छोड़ देना चाहिए। इससे यदि मिक्सिंग के दौरान कोई बैक्टीरिया पैदा हुए होते हैं तो मर जाते हैं।
- सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, सैनेटाइजर को असरकारक बनाना है तो इसमें कम से कम 60 प्रतिशत एल्कोहल होना चाहिए।
- 99 प्रतिशत आइसोप्रोपिल एल्कोहल वाला मिश्रण उपयोग करना सबसे बेहतर होता है। पीने वाली शराब जैसे, वोदका, व्हीसकी आदि इसमें असरकारक नहीं होतीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------