लाइफस्टाइल डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Headache After Eating Foods : पेट दर्द, सिरदर्द यूं तो आम समस्या है, लेकिन अगर यह अक्सर होता है, तो इस पर ध्यान देना ज़रूरी है। कई लोग सिर दर्द से काफी जूझते हैं, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसके पीछे आपके जीन्स ज़िम्मेदार होते हैं। सिर दर्द के पीछे मौसम में बदलाव, तेज़ सुगंध, पर्फ्यूम्स और तेज़ रोशनी भी होती है। इसके अलावा कई ऐसे फूड्स भी हैं, जो सिरदर्द को ट्रिगर करते हैं। तो आइए जानें ऐसे फूड्स के बारे में, जो सिर दर्द का कारण बन सकते हैं-
दूध
अगर आप लैक्टॉस इनटॉलेरेंट होते हैं, उनमें दूध का सेवन सिरदर्द की वजह बनता है। नैशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडीसिन द्वारा की गई एक स्टडी में बताया गया कि 18 साल की उम्र से ज़्यादा के वयस्क दूध पीने के बाद सिर दर्द महसूस करते हैं।
आर्टिफीशियल स्वीटनर
आर्टिफीशियल स्वीटनर में aspartame होता है, जो डोपामाइन के स्तर को कम करता है और सिर दर्द की वजह बनता है। नैशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक, डाइट में एस्पार्टेम, एल्कोहॉल और कार्बोहाइड्रेट्स सिर दर्द को ट्रिगर करते हैं।
यह भी पढ़ें : Super Food For Depression : डिप्रेशन से छुटकारा पाना है तो अपनी डाइट में अभी शामिल करें ये सुपरफूड
Headache After Eating Foods : चीज़
चीज़ में टाइरामाइन मौजूद होता है, जिससे रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं और सिरदर्द होता है। नैशनल हेडऐक फाउंडेशन के मुताबिक, टाइरामाइन एक वासो-एक्टिव अमीनो एसिड होता है, जो कई खाने की चीज़ों में पाया जाता है और सिर दर्द का कारण बनता है।
चॉकलेट
सिर्फ एक चॉकलेट का टुकड़ा खाने से ज़रूरी नहीं कि आप सिरदर्द महसूस करें। लेकिन, चॉकलेट के 4 से 5 टुकड़े खाने से सिरदर्द आपको परेशान कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भी टाइरामाइन होता है।
सिट्रस फल
इन फलों में ऑक्टोपैमाइन होता है, एक ऐसा पदार्थ है जो सिरदर्द को ट्रिगर करता है। जिन लोगों से एसीडिक फल बर्दाश्त नहीं होते, उन्हें नींबू, संतरा, लाइम और ग्रेपफ्रूट्स को खाकर भी सिर दर्द की समस्या हो सकती है।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------