
हिसार (वीकैंड रिपोर्ट) : Car Fell in Canal : यहां बीती रात भीषण हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई। मृतकों में चाचा-भतीजा भी शामिल है। हादसा तब हुआ जब हिसार-दिल्ली हाईवे पर पिपला पुल के पास एक कार नहर में गिर गई। हादसे में घायल एक अन्य की हालत गंभीर है जिसे नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया गया है कि बीती रात को रिट्ज कार में सवार 4 व्यक्ति पंजाब से गोहाना जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : Female Cricketer Dead Body Found : पेड़ से लटकी मिली महिला क्रिकेटर की लाश, बाडी पर चोट के निशान
Car Fell in Canal : चारों सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के हैं और इन्होंने पंजाब में किन्नू का बाग ले रखा है। वहीं से ये लौट रहे थे। जैसी ही उनकी कार हिसार-दिल्ली एनएच पर पिपला पुल नहर के पास पहुंची तो अचानक से वह नहर में गिर गई। पिपला पुल नहर के पास स्थित पुलिस चौकी में राहगिरों ने कार के गिरने की सूचना दी। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल के पास स्थित गांव गढ़ी उजालेखां के कृष्ण सैनी, राकेश और मुकेश के तौर पर हुई। इनका एक साथी कृष्ण कश्यप घायल था।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











