जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Government Counseling for Studies and Jobs in Abroad विदेश में जा कर पढ़ाई करने और प्लेसमैंट के इच्छुक युवाओं को काउंसलिंग की मुफ़्त सेवा देने के लिए काउंसलिंग का दूसरा दौर इसी जून के महीने होने जा रहा है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख़ 20 जून, 2021 है। इस बारे में जानकारी देते हुए DC Ghanshyam Thori ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से ‘घर -घर रोज़गार और कारोबार मिशन’ के अंतर्गत विदेशी पढ़ाई और प्लेसमैंट सैल की शुरुआत की गई है, जिससे विदेश में पढ़ाई और नौकरी के इच्छुक युवाओं को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाया जा सके।
Government Counseling for Studies and Jobs in Abroad उन्होनें बताया कि विदेशी पढ़ाई और प्लेसमैंट के लिए जून महीने में होने जा रहे काउंसलिंग के दूसरे दौर के लिए 20 जून तक रजिस्ट्रेशन की जा सकती है इच्छुक उम्मीदवार स्वंय को विदेशी पढ़ाई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक https://tinyurl.com /forstudyjal और विदेशी प्लेसमैंट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक https://tinyurl.com/forplacementjal पर रजिस्टर कर सकते हैं या ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स की तीसरी मंजिल स्थित कमरा नं. 324 में ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो के दफ़्तर में पहुँच कर सकते हैं।
इस मोबाइल नंबर पर भी कर सकते है संपर्क
ज्यादा जानकारी के लिए ब्यूरो के Career Counselor Jasveer Singh के साथ मोबाइल नंबर 8968321674 पर भी संपर्क किया जा सकता है। DC Ghanshyam Thori ने कहा कि पंजाब के CM Captain Amarinder Singh की तरफ से शुरू किये गए ‘घर -घर रोज़गार और कारोबार’ मिशन का उद्देश्य युवाओं के लिए रोज़गार के रास्ते खोल कर राज्य से बेरोजगारी को ख़त्म करना है, जिसके अंतर्गत ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो (DBEE) की तरफ से बेरोजगार युवाओं को रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के इलावा स्व-रोज़गार के लिए कर्ज़ देने में भी सहायता की जाती है।
डीबीईयी की तरफ से युवाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए भी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है, जिससे उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जा सके, जिससे उनको आत्म -निर्भर बनने में मदद मिलेगी।
उन्होनें जिले के अधिक से अधिक युवाओं को इस सुनहरी अवसर का लाभ लेने की अपील की।