नोएडा (वीकैंड रिपोर्ट) : Police Recovered Body of BJP Leader : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र के एक गांव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता की कथित तौर पर संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। सुबह होने पर परिजनों को घटना का पता चला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। रबूपुरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी वीरपाल उर्फ पप्पन BJP के बूथ अध्यक्ष थे।
यह भी पढ़ें : Case Against Akali Dal and AAP Candidate – रैली दौरान भारी जलसा करने पर अकाली दल व AAP उम्मीदवार के खिलाफ केस दर्ज
उनका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के कारण उनकी पत्नी दनकौर में जबकि पप्पन 7 वर्षीय बेटी के साथ गांव में रहते थे। थाना प्रभारी राज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मिर्जापुर गांव निवासी वीरेंद्र बुधवार को परिवार के साथ अपनी बहन के यहां भात भराई के प्रोग्राम में गए थे। बुधवार रात करीब 10 बजे घर लौट आए। रात को वह घर के ऊपर बने कमरे में जाकर सो गए।
Police Recovered Body of BJP Leader : गुरुवार सुबह चुनाव के लिए मतदान के समय वीरेंद्र बूथ पर नहीं पहुंचे तो BJP कार्यकर्ता उनके घर गए जिसके बाद वीरेंद्र की मौत की जानकारी मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि वीरेंद्र का शव झुलसा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में परिजन की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं की गई है। वीरेंद्र की पत्नी उनसे अलग रह रही थीं। यह हत्या, आत्महत्या या हादसा इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ इस बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------