देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट): A terrible accident happened in Dehradun at midnight… ओएनजीसी चौक के पास ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर रुप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि इनोवा कार में उत्तराखंड और हिमाचल के छात्र सवार थे। हादसा होने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे में तीन लड़कों और तीन लड़कियों की माैत हुई है।
इस हादसे में जिन लड़कियों की मौत हुई उनमें गुनीत D/O तेज प्रकाश सिंह (19), नव्या गोयल D/O पल्लव गोयल (23) और कामाक्षी D/O तुषार सिंघल (20) शामिल है। ये तीनों ही लड़कियां देहरादून शहर के अलग-अलग इलाकों की रहने वाली थीं. इसके अलावा जिन लड़कों की मौत हुई उनकी पहचान कुणाल कुकरेजा S/O जसवीर कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल S/O सुनील अग्रवाल (24) और ऋषभ जैन S/O तरुण जैन (24) के रूप में हुई है। इनमें कुणाल कुकरेजा हिमाचल के चंबा के रहने वाले थे, जबकि बचे हुए लोग देहरादून के ही निवासी थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------