नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोग फिट रहने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए फिटनेस एप की मदद ले रहे हैं। यानी स्मार्टफोन ही उनका पर्सनल फिटनेस ट्रेनर बन गया है। इनमें सबसे ज्यादा 34% भारतीय हैं, जबकि ब्रिटेन दूसरे और अमेरिका चौथे नंबर पर है।
फिटनेस एप का मार्केट 30 हजार करोड़ रुपए के पार
डिजिटल मार्केट आउटलुक के मुताबिक दुनिया में फिटनेस एप का मार्केट 30 हजार करोड़ रुपए के पार जा चुका है। इसमें सालाना 9% से ज्याादा ग्रोथ का अनुमान है। अगले 2 साल में यानी 2024 तक इसके करीब 40 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।