पंचकूला (वीकैंड रिपोर्ट)– Crime in Haryana : पिंजौर के होटल सल्तनत में बर्थडे पार्टी में अंधाधुंध फायरिंग हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम विक्की, विनीत और निया हैं। मरने वाला विक्की अपराधी किस्म का है और इसी वजह से पुलिस को गैंगवार का शक लग रहा है। विक्की और विनीत दिल्ली का रहने वाला है जबकि लड़की निया हिसार की रहने वाली है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक विक्की और विनीत मामा-भांजा थे। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक नागरिक अस्पताल पहुंची। बताया जा रहा है कि दिल्ली का एक युवक विक्की अपनी दोस्त एवं भांजे के साथ यहां आया था। गोली लगने के कारण तीनों की मौत हुई है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।