नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : अगर आप तकनीकी विभाग में सरकारी नौकरी के तलाश में है तो यह खबर आपके लिए ही है। पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई पदों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से की जा रही भर्ती के तहत इन पदों पर दावेदारी जताने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.pstcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17, मई, 2021 है। कुल पदों की संख्या 490 है।