
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Omicron Variant : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट B.1.1.529 (Omicron Variant) ने दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। इसको लेकर WHO ने चिंता जाहिर की है और इसे Variant of Concern के रूप में सूचीबद्ध किया है। एक्सपर्ट्स का दावा है कि ओमिक्रॉन जैसे खतरनाक वेरिएंट पर Monoclonal Antibody Therapy का कोई असर नहीं होता है। इस वेरिएंट की ताकत और लक्षणों को लेकर भी बहुत सी नई बातें सामने आई हैं। दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों में Omicron Infection के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर इसे Delta Variants से 6 गुना ज्यादा ताकतवर है।
यह भी पढ़ें : New Corona Variant – कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा, WHO ने स्ट्रेन को ओमिक्रॉन नाम दिया
डेल्टा वही वेरिएंट है जिसने भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाकर रख दी थी। यह Variant Immune System को भी चकमा दे सकता है। ओमिक्रॉन पिछले वेरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक है और वैक्सीनेशन या नेचुरल इंफेक्शन से होने वाले इम्यून रिस्पॉन्स को भी बेअसर कर सकता है। डेल्टा प्लस वेरिएंट के बाद ओमिक्रॉन दूसरा ऐसा वेरिएंट है जिस पर Monoclonal Antibody Treatment का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले ओमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान करने वाली डॉक्टर एंजेलीके कोएट्जी ने कहा, ‘मैंने इसके लक्षण सबसे पहले कम उम्र के एक शख्स में देखे थे जो तकरीबन 30 साल का था।’ उन्होंने बताया कि मरीज को बहुत ज्यादा थकावट रहती थी।
Omicron Variant : उसे हल्के सिरदर्द के साथ पूरे शरीर में दर्द की शिकायत थी। गले में खराश की जगह छिलने की दिक्कत थी। उसे ना तो खांसी थी और ना ही लॉस ऑफ टेस्ट एंड स्मैल जैसा कोई लक्षण दिख रहा था। डॉ. कोएट्जे ने कहा है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में एक व्यक्ति को जब COVID-19 के नए वेरिएंट से संक्रमित पाया तो उन्होंने उसके पूरे परिवार की जांच की। दुर्भाग्यवश परिवार के सभी सदस्य संक्रमण की चपेट में आ चुके थे। सभी संक्रमितों में इसके बहुत हल्के लक्षण नजर आ रहे थे।
कोरोना खतरनाक Omicron Variants अब तक कई देशों में फैल चुका है। शनिवार को जर्मनी, इटली, बेल्जियम, इजरायल और हॉन्गकॉन्ग में इसके नए मामले दर्ज किए गए। ब्रिटेन में भी ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आने के बाद मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और टेस्टिंग को लेकर सरकार हरकत में आ गई है। अमेरिका में सरकार के Top Infectious Disease Expert Dr. Anthony Fauci ने कहा कि इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी अगर अमेरिका में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले देखने को मिल जाएं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




