नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Metro Latest News – Metro train started in Delhi दिल्ली में कोरोना के कारण हालात बहुत खराब हो गए थे और अब थोड़ा बेहतर होने के बाद Delhi Metro Train सेवा सोमवार को लगभग तीन हफ्ते के बाद शुरू की गई। Delhi Unlock प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. कोरोना के कारण दिल्ली में कई नियमों में बदलाव आया है, जिन्हें जान लेना बहुत ही जरूरी है अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आप Delhi Metro Train में सफर नहीं कर पाएंगे।
जान ले दिल्ली मेट्रो ट्रैन के नियम –
Delhi Metro Latest News – Delhi Metro Train को नए नियमों के साथ आरम्भ किया गया है। Delhi Metro Train में योग्यता से 50% यात्री ही बैठ सकेंगे और खड़े रहकर यात्रा करने की इजाज़त नहीं होगी। Delhi Metro Train का प्रचालन अपने निर्धारित अवधि सुबह छह बजे से शुरू हो गया है और Delhi Metro Train की अन्य लाइनों पर केवल आधी ट्रेनों का ही प्रबंध किया जाएगा। Metro train started in Delhi यात्रियों को हर 5 से 15 मिनट के अन्तर पर मेट्रो मिलेगी। कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से Delhi Metro Rail Corporation की सेवाएं 20 मई को पूरी तरह से बर्खास्त कर दी गई थीं।