नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Child Hospital Fire : दिल्ली के न्यू बॉर्न चाइल्ड अस्पताल में गुरुवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां आग लग गई। इस घटना के बाद अस्पताल में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और 20 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया। दमकल विभाग को आग लगने की सूचना देर रात 1.35 बजे मिली, जिसके बाद मौके पर 9 गाड़ियों को भेजा गया।
यह भी पढ़ें : IED Attack At BJP MLA House : BJP विधायक के घर पर आईईडी बम से हमला, जोरदार धमाके से उड़ा गेट
Delhi Child Hospital Fire : अस्पताल के बेसमेंट में रखे कुछ फर्नीचर में आग लग गई थी। रात 2.25 बजे आग पर काबू पा लिया गया। 20 नवजात शिशुओं को पास के अस्पतालों में भेजा गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्क्यू कर सभी बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है।
दिल्ली के न्यू बॉर्न अस्पताल में आग लगने के बाद बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया…. pic.twitter.com/MtNSx7hPUg
— Pooja TRIPATHI (@PoojaT189) June 9, 2023