मणिपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : IED Attack At BJP MLA House : मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की विधायक केबी देवी के आवास पर बाइक सावर दो बदमाशों ने आईईडी बम से हमला किया। विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हमले में विधायक के घर का गेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें : Nirmala Sitharaman Daughter Wedding : वित्त मंत्री सीतारमण की बेटी की हुई शादी, संतों ने भी दिया आशीर्वाद
IED Attack At BJP MLA House : मौके पर पहुंची पुलिस इंफाल पश्चिम के निंगथेमचा करोंग में स्थित विधायक के आवास पर हुई घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण गेट क्षतिग्रस्त हो गया हालाकि कोई हताहत नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में बाइक सवार दो संदिग्ध बम फेंकते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त नौरिया पखंग लक्पा सीट से विधायक केबी देवी घर पर मौजूद थीं। पुलिस ने कहा वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।