नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Fake visa factory … इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे एवं पुलिस स्टेशन की टीम ने दिल्ली के तिलक नगर में एक जाली वीजा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसमें शामिल 6 एजेंटों को गिरफ्तार किया है और साथ ही 14 नेपाली एवं भारतीय पासपोर्ट जिनके जाली शैंगेन वीजा हैं, बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने जाली वीजा के लिए प्रयोग किए जाने वाले सामान को भी बरामद किया है। इसमें स्टैंप एवं वाटरमार्क सामग्री शामिल है।
Fake visa factory … पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस संबंधी जांच चल रही है। पुलिस ने बलबीर सिंह और जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों ने पुलिस को बताया कि फर्जी वीजा मनोज मोंगा तैयार करता है। तिलक नगर में मनोज मोंगा की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में कई देशों के फर्जी वीजा बनाए जाते हैं। पुलिस ने तिलक नगर में छापा मारकर मनोज मोंगा को भी गिरफ्तार कर लिया। मनोज मोंगा ग्राफिक्स डिजाइनिंग में डिप्लोमा होल्डर है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------