नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी के गोकुलपुरी में पिछले दिनों हुई हिंसा मामलों के एक आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। 26 फरवरी को बृजपुरी में दिलबर नेगी की लाश विकृत अवस्था में पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया था। दिलबर नेगी की लाश बृजपुरी स्थित अनिल स्वीट हाउस के पास से मिली थी।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने हिंसा के दौरान कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानने वाले आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया था। आरोपी मामले के बाद से फरार था जिसे यूपी से गिरफ्तार किया गया था। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक 683 एफआईआर दर्ज की है और 1983 लोगों की धरपकड़ की है। वहीं, आम्र्स एक्ट के तहत 48 मामले दर्ज किए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------