दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Apple Store : दिल्ली के सलेक्ट सिटी वाक मॉल साकेत में एप्पल के दूसरे स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग हो चुकी है। साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वाक मॉल में खुला यह स्टोर 10,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। सेलेक्ट सिटी वाक मॉल में बनाए गए एप्पल रिटेल स्टोर में एक यूनिक डिजाइन है। दक्षिण दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में एप्पल का अपना ब्रांडेड रिटेल स्टोर प्रशंसकों और ग्राहकों की भीड़ से भरा हुआ था, जहां कुक ने ग्राहकों का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : Congress Star Campaigners List : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, देखें लिस्ट
Delhi Apple Store : साकेत में खुला एप्पल स्टोर का साइज मुंबई के स्टोर से काफी कम है। ये 8,417.83 स्क्वायर फीट है, जबकि मुंबई का 20 हजार स्क्वायर फीट है। हालांकि दोनो स्टोर का किराया लगभग सेम है। दिल्ली के एप्पल स्टोर का किराया 40 लाख हर महीने और मुंबई वाले स्टोर का किराया 42 लाख रुपये है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------