दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Change Name Of Qutub Minar : दिल्ली में इन दिनों नाम बदलने की राजनीति जोरों पर है। एक ओर जहां भाजपा ने दिल्ली के कई गांवों के नाम बदलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा वहीं मंगलवार को हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा (Hindu organization Mahakal human service) कुतुब मीनार (Qutub Minar)पर प्रदर्शन के लिए पहुंचा और इसके नाम बदलने की मांग की।
यह भी पढ़ें : Mohali Attack Update – CM मान का एक्शन, पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, 11 संदिग्ध हिरासत में
हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कुतुब मीनार पहुंचने से पहले ही रोक लिया और सबको हिरासत में ले लिया। यह संगठन आज कुतुब मीनार परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला था, जिसके तहत पुलिस ने पहले ही उन्हें रोकने के लिए चारों ओर बैरिकेड लगा दिए थे।
Change Name Of Qutub Minar : दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही यहां अर्द्ध सैनिक बल के जवान भी तैनात किए गए थे। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि कुतुब मीनार का नाम बदलकर ‘विष्णु स्तंभ’ कर दिया जाए। प्रदर्शनकारी तमाम बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे थे कि कुतुब मीनार नहीं विष्णु स्तंभ कहो।