जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Circus in Jalandhar : नकोदर रोड पर खालसा स्कूल ग्राउंड में लगी रॉयल सर्कस के प्रति लोगों का क्रेज थमनें का नाम नहीं ले रहा और लोगों का यहां आना लगातार जारी है। इसी को देखते हुए आयोजकों द्वारा इसे 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। दर्शक अब इसका मजा 15 मई तक ले सकेंगें। इस बारे में जानकारी देेते हुए सर्कस के प्रबंधक बी के मान ने बताया कि लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और लोगों की मांग को देखते हुए ही इसका समय 15 मई तक बढाया गया है। उम्मीद है लोग अपना सहयोग व प्यार युं ही बनाएं रखेंगे।
यह भी पढ़ें : Wedding Viral Video – दूल्हा-दुल्हन दे रहे थे Pose, दुल्हन ने दिया Swimming Pool में धक्का, जाने आगे क्या हुआ? देखें Video
Circus in Jalandhar : इस बारे में बात करते हुए सर्कस देख कर बाहर निकलते हुए सतबीर सिंह ने कहा कि सर्कस देखना अपने बचपन को याद करने की तरह हैं। जब हम छोटे थे तो सर्कस देखने का बहुत ही रोमांच हुआ करता था। एक अन्य दर्शक रेखा ने कहा कि भले आज कल सर्कस में पहले कि तरह जानवरों द्वारा करतब नहीं दिखाए जाते पर सर्कस आज भी पहले की तरह ही काम कर रहा हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहा है। एक दर्शक नीरज ने कहा कि सरकार को भी सर्कस जैसे काम को जिंदा रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। क्यों की आज के मोबाईल के युग में बच्चे प्रैक्टीकल से दूर होते जा रहे हैं ऐसे में सर्कस जैसे मनोरंजन के साधन बच्चों को प्रैक्टकली कुछ करने के लिए प्रैरित करते हैं।