Weekly Horoscope 08 August to 14 August 2021
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी निर्णय को लेते समय दिल के साथ दिमाग का भी प्रयोग करना होगा, अन्यथा लाभ की बजाय नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी के बहकावे में आने से बचें। कोर्ट-कचहरी, कमीशन एवं भूमि-भवन से जुड़े कार्य करने वालों का समय समय शुभ है। थोक व्यापारियों के लिए कुछेक चुनौती बनी रहेगी। मेष राशि के जातकों इस सप्ताह अपने खान-पान का विशेष ख्याल रखना होगा। पेट से संबंधित समस्याएं पैदा सकती हैं।
उपाय : ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि कोर्ट-कचहरी या फिर घर के भीतर भूमि-भवन को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो फैसला आपके हक में आ सकता है। इस संबंध में आप कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं। किसी बड़ी योजना में धन निवेश करने से पहले अपने शुभचिंतकों या फिर किसी विशेषज्ञ की राय लेना न भूलें। बेरोजगार लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें।
उपाय : ‘ॐ शुं शुक्राय नम:’का 108 बार जप करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों पर घर और कार्यक्षेत्र दोनों जगह जिम्मेदारी का ज्यादा बोझ बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपने ईगो पीछे रखकर लोगों के साथ मिलजुल कर कार्य करने पर ही सफलता के योग बनेंगे। बेरोजगार लोगों को रोजी-रोजगार के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। परिजनों के साथ इस सप्ताह किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। कटु शब्दों का प्रयोग करने से बचें और चीजों को शांत मन से सुलझाने का प्रयास करें अन्यथा वर्षों के बने-बनाए संबंध टूट सकते हैं।
उपाय : गणेश चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का साथ मिलेगा और घर-बाहर दोनों जगह परिजनों एवं मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन आपको इस दौरान उतावलेपन एवं भावना के प्रवाह बहने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र हो घर-परिवार कोई ऐसा वादा न करें जिसे आप भविष्य में न पूरा कर सकें, अन्यथा आपको अपमानित होना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में पूर्व में किये गये धन निवेश से लाभ मिल सकता है। कारोबार में भी कोई लाभ का सौदा हो सकता है। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी।
उपाय : प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
सुख सपना, दु:ख बुलबुला, दोनों टूटे एक समान। जी हां, लंबे समय से चली आ रही आपकी परेशानियों का निदान इस सप्ताह हो जाएगा। अचानक से कोई शुभचिंतक किसी बड़ी समस्या का समाधान खोजने में आपकी मदद करेगा। कार्यक्षेत्र में भी सीनियर्स या जूनियर्स के साथ उपजी गलतफियां दूर होंगी। सेहत में भी सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा और नई ऊर्जा के साथ एक बार फिर अपने कामकाज में जुट जाएंगे। सप्ताह के अंत तक विदेश से संबंधित कोई बड़ी डील आपके हाथ लग सकती है।
उपाय : आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
यह सप्ताह कन्या राशि के जातकों को मिला-जुला फल साबित होने जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत में जहां आपको करिअर और कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप सफलता मिलेगी और घर और बाहर दोनों जगह आपका सम्मान बढ़ेगा, वहीं आपकी सफलता से जलने वाले विरोधी आपके रास्ते में कुछ अड़ंगे डालने की कोशिश करेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर की मरम्मत अथवा साज-सज्जा में जेब से ज्यादा खर्च हो जाने पर मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। संतान पक्ष से जुड़ी कोई चिंता सतायेगी।
उपाय : भगवती की नित्य आराधना करें ।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
तुला राशि के जातकों को आपदा में अवसर को पहचानना चाहिए। कार्यक्षेत्र में यदि कोई आपको चुनौती दे रहा है या फिर किसी दूसरे प्रोजेक्ट में उलझाना चाहता है तो आप पीछे मत हटिये, सौभाग्य आपके साथ है, उसे जी-जान से पूरा करके दिखाइये। इससे न सिर्फ आपका कद बढ़ेगा, बल्कि भविष्य में आपको बड़ा लाभ मिलेगा। सप्ताह के अंत में धार्मिक-सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा करें
Weekly Horoscope 08 August to 14 August 2021
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी चीजों पर पूरी तरह से फोकस करने की जरूरत है। यदि आप कोई कार्य आधे-अधूरे मन से करते हैं तो निश्चित मान लीजिए कि बना-बनाया काम भी बिगड़ जायेगा। ‘वीर भोग्या वसुंधरा’ जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों में इस बात का पूरा ख्याल रखें। ऐसे मामलों को ठंडे बस्ते में डालने की बजाय प्राथमिकता के से निबटाने का प्रयास करें। थोक कारोबारियों को कुछेक चुनौतियां बनी रहेंगी। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है।
उपाय : बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
जल्दी का काम शैतान का। जी हां, आपको अपनी इस आदत से बचना होगा, अन्यथा हाथ में आई हुई चीज आपके साथ से निकल सकती है। किसी भी कागज में किसी के दबाव अथवा हड़बड़ी में हस्ताक्षर न करें। ठंडे मन से खूब सोच-समझकर कोई बड़ा फैसला करें। कॅरिअर हो या कारोबार असंमजस की स्थिति में अपने शुभचिंतकों से सलाह लेकर ही आगे बढ़ें। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसके माध्यम से भविष्य में लाभ की योजनाएं बनेंगी।
उपाय : विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह यदि दो कदम आगे जाने के लिए एक कदम पीछे करना पड़े तो करने से नहीं चूकना चाहिए। खास तौर पर यदि मामला कार्यक्षेत्र से जुड़ा हो तो बेहद सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। विरोधी आपके कार्य में अड़ंगे डाल सकते हैं, लेकिन चुनौतियों से न घबराएं बल्कि उनका डटकर सामना करें, अंतत: जीत आपकी ही होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कठिन परिश्रम करने पर ही सफलता के योग बनेंगे। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं
उपाय : शनि मंत्र का जप करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
कुंभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह मिला-जुला साबित होने जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत में जमीन-जायदाद से जुड़े मामले अचानक से आपकी बड़ी सिरदर्दी का कारण बन सकते हैं, लेकिन किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सप्ताह के अंत तक आप उसका हल निकालने में कामयाब रहेंगे। इस सप्ताह आपको भाग्य के भरोसे बैठने की बजाय सही दिशा में कार्य करने की अधिक जरूरत है। घर हो या बाहर आपकी बात से ही बात बनेगी और बात से बात बिगड़ेगी।
उपाय : शनिदेव की प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाएं।
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
मीन राशि के जातकों को किसी के सामने उपलब्धियों और खूबियों का बखान करने से बचना चाहिए। विशेष तौर पर कार्यक्षेत्र में ऐसा करने से बचें, अन्यथा आपके सिर पर अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है। इस सप्ताह करिअर हो या कारोबार पास के फायदे में दूर के नुकसान से बचें। घर से जुड़े किसी मामले में निर्णय लेते समय परिजनों की भावनाओं की उपेक्षा न करें। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर ट्यूनिंग बैठने पर मन प्रसन्न रहेगा।
उपाय : ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का एक माला जप करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------