चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Murder in Mohali : Punjab के Mohali में शनिवार को Youth Akali Dal के नेता Vicky Middukhera की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. पुलिस ने अपराध के परिणाम स्वरूप गैंगवार की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया है. Sector 71 में चार हथियारबंद लोगों ने नेता को करीब 10 गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात CCTV Cameras में कैद हुई है. Video में पीड़ित मौके से भागते नजर आ रहे हैं, तभी दो लोगों ने उन पर Firing कर दी. हमलावर पीड़ित के वाहन के पास खड़ी कार में इंतजार कर रहे थे.
Murder in Mohali : जैसे ही पीड़ित एक Posh Market में एक Property Consultant के कार्यालय से बाहर आए और अपनी एसयूवी में बैठने वाले थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. पीड़ित गाड़ी से उतरे और खुद को गोलियों से बचाने के लिए दौड़ने लगे. हमलावरों ने एक निश्चित दूरी तक उनका पीछा किया. विक्की एक छात्र नेता थे और कभी चंडीगढ़ में Panjab University (एसओपीयू) के छात्र संगठन के अध्यक्ष रह चुके थे. बाद में, वह Shiromani Akali Dal के छात्र विंग – Student Organization Of India (एसओआई) में शामिल हो गए.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------