मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Murder in Mumbai : महाराष्ट्र के डोंबिवली में 21 वर्षीय बेटे ने 68 वर्षीय पिता की हत्या कर दी। आरोपी पिता की बीमारी से तंग था। आरोपी तेजस शिंदे ने पहले पिता श्यामसुंदर शिंदे के सिर पर पत्थर फेंका और फिर सोते समय चाकू से उनका गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपी ने खुद थाने में फोन कर बताया कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी है।
यह भी पढ़ें : Delhi Murder Case : मिस्ड कॉल के सहारे हत्यारे तक पहुंची पुलिस, लड़की का हत्यारा गिरफ्तार
Murder in Mumbai : पुलिस के मुताबिक श्यामसुंदर शिंदे अपनी पत्नी और बेटे तेजस के साथ डोंबिवली के खंबलपाड़ा के भोईरवाड़ी इलाके में रहते थे। तेजस कॉलेज में पढ़ता है जबकि उसके पिता मुंबई नगर निगम में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे। श्यामसुंदर शिंदे पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थेय़ बीमारी के कारण श्यामसुन्दर की चिढ़ने वाली आदत बढ़ गई थी। इसी से तेजस को गुस्सा आता था। एक दिन झगड़ा बढ़ गया और बेटे ने पिता की हत्या कर दी।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------