Two people died, four injured in a car accident
पठानकोट (वीकैंड रिपोर्ट) Road Accident : पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय मार्ग पर माधोपुर के पास एक कार हादसे में दो लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली निवासी विकास चंद्र ने बताया कि वह कार में सवार होकर दिल्ली से श्रीनगर जा रहे थे कि अचानक माधोपुर के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
एसएसएफ मौके पर मौजूद है। टीम वहां पहुंची और कांस्टेबल लखबीर सिंह ने एम्बुलेंस बुलाई तथा घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।
मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी सुशील कुमार और नरेश कुमार के रूप में हुई है, जबकि दिल्ली निवासी सतीश कुमार, विकास चंद्र, केवल और अरुण का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिविल अस्पताल पठानकोट के डॉ. अमनजीत सिंह ने बताया कि जब घायल उनके पास पहुंचे तो उनमें से दो की मौत हो चुकी थी। उनके शवों को मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------