गाजियाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)– Girl Burnt Alive : गाजियाबाद के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में युवती को पुलिस बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर जिंदा जला दिया। उसका शव श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास मिला। शव झुलसी हुई हालत में था। पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो चिकित्सक ने मृत बताया। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और करके शव को यहां लाकर फेंका गया है।
यह भी पढ़ें : Massive Landslide – भूस्खलन की चपेट में आने से सेना के कई जवान मलबे में दबे, 7 की मौत
पार्क से पास से गुजरते लोगों ने युवती को पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी थी। युवती के कपड़े और चेहरा भी पूरी तरह से जला दिया गया। शव को देखते ही लग रहा था कि हत्यारे की साजिश का हिस्सा उसकी शिनाख्त न होने देने की कोशिश करना भी है। पुलिस का कहना है कि उसे किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है और पेड़ के पास फेंका गया।
Girl Burnt Alive : आसपास जलाए जाने के निशान नहीं मिले हैं। इस आधार पर लग रहा है कि उसका शव किसी वाहन में रखकर लाया गया।पुलिस आसपास के CCTV कैमरों में रात 9 बजे से 10:30 बजे तक की फुटेज चेक कर रही है। आसपास के लोगों से भी देर रात तक पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।
यह भी पढ़ें : Fire in Amritsar – अमृतसर के फोकल पॉइंट पर पेंट फैक्टरी में लगी आग, सारा सामान जल कर हुआ राख
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------