जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Orange Alert in Punjab : मौसम विभाग ने 30 जून को पंजाब के कई शहरों में बारिश का अनुमान जताया है। पंजाब में मौसम बदलने लगा है। कुछ शहरों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पंजाब के कई हिस्सों में भारी बरसात के अनुमान के बाद ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच मानसून नजदीक आते ही न्यूनतम तापमान गिर गया है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास चल रहा है। लोग तपन और चिपचिपाहट वाली गर्मी से परेशान थे।
यह भी पढ़ें : Massive Landslide – भूस्खलन की चपेट में आने से सेना के कई जवान मलबे में दबे, 7 की मौत
Orange Alert in Punjab – कई शहरों में बारिश के आसार
पंजाब के अधिकतर शहरों का तापमान 29 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मानसून की दस्तक के चलते कई शहरों में इस सीजन की पहली बारिश हो सकती है।
जालंधर (Jalandhar)
न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम 33 डिग्री के आसपास रह सकता है। धूल भरी आंधी चल सकती है। रात के समय बारिश के आसार, लेकिन दिन में मौसम सुहावना रहेगा।
अमृतसर (Amritsar)
शहर का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम 33 डिग्री के आसपास रहेगा। छिटपुट बारिश के आसार, लेकिन मौसम सुहावना रहेगा।
यह भी पढ़ें : Agnipath Scheme – CM मान ने किया एलान, अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रस्ताव होगा पेश
Orange Alert in Punjab : लुधियाना (Ludhiana)
न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान। बारिश का अनुमान है, दिन में मौसम सुहावना बना रहेगा।
पटियाला (Patiala)
न्यूनतम 26.9 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम 33 डिग्री तक रहने का अनुमान है। बारिश का अनुमान है, दिन में मौसम सुहावना रहेगा।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
HTTPS://PLAY.GOOGLE.COM/STORE/APPS/DETAILS?ID=COM.THREEFITECH.DNR_NEWS
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
HTTPS://CHAT.WHATSAPP.COM/KXCXT8MHSIB06CQX3NSDN8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
HTTPS://WWW.YOUTUBE.COM/C/WEEKENDREPORT
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
HTTPS://WWW.FACEBOOK.COM/WEEKENDREPORT/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------