चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम पर जूता फैंकने के बाद चर्चा में आए और बाद में पत्रकार से विधायक बने जरनैल सिंह को आज आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। इसके पीछे 11 अगस्त को उनके निजी फेसबुक अकाऊंट पर डाली गई विवादित पोस्ट को जिम्मेदार ठहराया गया है। जरनैल सिंह द्वारा हिन्दू देवी के बारे में गलत शब्द के उपयोग पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के पी.ए.सी. की बैठक में निर्णय लिया गया है। पार्टी ने उन्हें एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर आधारशिला के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर सिख गुरु साहिबानों के लवकुश के वंशज होने पर चल रही बहस के दौरान अनेक सिखों ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट डाली थी। पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने भी इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए हिन्दू धर्म के अवतारों के खिलाफ ऐसी शब्दावली का जिक्र कर दिया जिसको लेकर आम आदमी पार्टी भड़क गई। पार्टी ने जरनैल सिंह से किनारा करते हुए उन्हें तुरंत निलंबित करना उचित समझा। हालांकि, इसके तुरंत बाद जरनैल सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर अपना पक्ष भी रखा लेकिन बात नहीं बनी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------