चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): इंडिगो एयरलाइंस ने 24 व 25 अगस्त से चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से 4 नई फ्लाइट चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही यहां से चेन्नई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। एयरपोर्ट के पब्लिक रिलेशन आफिसर प्रिंस ने बताया कि चेन्नई के लिए नई फ्लाइट रविवार से शुरू हो गई है। यह फ्लाइट चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर शाम 5.10 बजे लैंड करेगी और यही फ्लाइट शाम 5.50 बजे चेन्नई के लिए उड़ान भरेगी। उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन रविवार, सोमवार व वीरवार को आएगी और जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू की जा चुकी है।
इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से चंडीगढ़-लखनऊ के लिए भी सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट संचालन करने का शैडयूल जारी कर दिया गया है। यह फ्लाइट 25 अगस्त से शुरू होगी। यह फ्लाइट लखनऊ से चंडीगढ़ सुबह 8.25 बजे लैंड करेगी, जबकि चंडीगढ़ से दोपहर 1.55 बजे उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट मंगलवार, वीरवार व शनिवार को उड़ान भरेगी। इसके साथ ही चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए 25 अगस्त से फ्लाइट शुरू होगी। यह चंडीगढ़ से सुबह 9.25 बजे उड़ान भरेगी और श्रीनगर से दोपहर 12.55 बजे चंडीगढ़ पंहुचेगी। यह मंगलवार,वीरवार तथा शनिवार को उड़ान भरेगी।
चंडीगढ़-जयपुर के बीच भी डोमैस्टिक फ्लाइट 24 अगस्त से शुरू हो रही है। यह चंडीगढ़ सुबह 10.40 बजे पहुंचेगी और चंडीगढ़ से जयपुर के लिए सुबह 11.40 बजे उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट भी सप्ताह में & दिन चलेगी, जिसमें सोमवार,बुधवार तथा रविवार शामिल है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------