चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पिछले दो दिनों में पंजाब में कोरोना के 2100 नए मरीज मिले हैं जबकि 85 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या अब 32,082 पहुंच गई है। इनमें 217 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 35 वेंटिलेटर पर हैं। इसके साथ ही 21,159 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और पिछले 48 घंटों में 1100 डिस्चार्ज किए गए हैं।
मीडिया बुलेटिन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में सर्वाधिक 315 लुधियाना से हैं। उसके बाद जालंधर के 187, मोहाली के 91 और पटियाला के 90 लोग भी उनमें शामिल हैं जिनमें आज संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार आज 568 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिनमें गुरदासपुर से 110, लुधियाना से 94 और अमृतसर से 91 लोग शामिल हैं। इसके साथ प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक 31206 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 19431 है। इस समय सक्रिय मामलों यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10963 है। इनमें से ऑक्सीजन सपोर्ट पर 217 और वेंटीलेटर सपोर्ट पर 35 लोग हैं।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------