चंडीगढ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना के मामले थम नहीं रहे और लोगों की मौत भी जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 78 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में काेरोना के मामले बढऩे के साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढऩे लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 2022 लोग संक्रमित मिले तो इससे ज्यादा 2117 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल हुए हैं।
लुधियाना में 11 लोगों, गुरदासपुर में 10 और जालंधर में नौ लोगों ने दम तोड़ा
सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज जालंधर में 275 लोग पाए गए हैं। इसी तरह मोहाली में 238, अमृतसर में 223, पटियाला में 126, लुधियाना में 184, गुरदासपुर में 150 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा 11 मौतें लुधियाना में दर्ज की गई हैं।
इसी तरह गुरदासपुर में 10, जालंधर में नौ, होशियारपुर, बठिंडा में आठ-आठ लोग कोरोना का शिकार बने हैं। फाजिल्का में भी अचानक 135 लोग संक्रमित पाए गए हैं।सेहत विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 72 लोगों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। इन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इसी तरह 458 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं।
कोरोना मीटर
कुल केस/24 घंटे में- 1,03,139/2,022
कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 20,912/-173
कुल स्वस्थ हुए/24घंटे में-79244/2,117
कुल मृत्यु/24 घंटे में- 2,983/78
कुल टेस्ट/24 घंटे में-1654508/26,687
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की होगी रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग
अंतरराष्ट्रीय यात्री जो भारतीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर निगेटिव आरटी -पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट जमा नहीं कराते उनका रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग (आरएटी) किटों के साथ टेस्ट किया जाएगा। अगर रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग (आरएटी) में कोविड -19 के लिए रिपोर्ट निगेटिव आती है तो वह घरेलू एकांतवास के विकल्प का चयन कर सकते हैं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि आरएटी के द्वारा टेस्ट किए जाने के बाद वह अपने जिलों के प्रोटोकोल के अनुसार भारत पहुंचने से 5वें दिन कोविड -19 के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट करवाएंगे। यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो घरेलू एकांतवास खत्म हो जाएगा। वह अगले सात दिनों के लिए अपनी स्वास्थ्य की खुद निगरानी करेंगे और अगर कोई लक्षण दिखाई देता है तो वह स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करेंगे।
सिद्धू ने आगे बताया कि यदि कोविड-19 के लिए आरएटी पॉजिटिव आता है तो संबंधित व्यक्ति घरेलू आइसोलेशन / सरकारी एकांतवास सुविधा या भुगतान के आधार पर निजी अस्पतालों के विकल्प का चयन कर सकता है और ऐसे व्यक्ति का इलाज कोविड-19 प्रबंधन प्रोटोकोल के मुताबिक किया जाएगा।
प्राइवेट लैब आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 1600 रुपये से अधिक नहीं वसूल सकेंगे
राज्य सरकार ने प्राइवेट लैब में कोविड टेस्टिंग के रेट घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही लैबोरेटरीज को कोविड टेस्टों के रेट लिखित रूप में लगाने के लिए भी हिदायत की गई है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि कोई भी प्राइवेट लैबोरटरी कोविड के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 1600 रुपये (समेत जीएसटी, टैक्स, कागजी कार्यवाही और रिपोर्टों) से अधिक पैसे नहीं ले सकती।
इसी तरह राज्य की सभी प्राइवेट लैब के लिए ट्रूनैट टेस्ट के लिए 2000 रुपये और सीबीनैट टेस्ट के 2400 रुपये (समेत जी.एस.टी, टैक्स, कागजी कार्यवाही और रिपोर्टें) निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि घर जाकर नमूने लेने के लिए अतिरिक्त खर्चा लैब द्वारा निर्धारित किया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------