चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में शनिवार को पूरा दिन धरने-प्रदर्शन हुए। जहां वाल्मीकि समाज ने हाथरस कांड के विरोध में नारेबाजी की, वहीं भाजपा ने भी वजीफा घपले की खिलाफत की। इससे पहले कृषि कानून के खिलाफ किसान नेताओं का धरना चौथे दिन भी लाडोवाल टोल बैरियर पर जारी रहा। कई स्थानों पर आवाजाही ठप कर दी गई। जिले में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला।
हाथरस कांड के विरोध में संत समाज ने शनिवार को पंजाब बंद का आह्वान किया था। इस आह्वान का शहर में मिला जुला असर देखने को मिला। कुछ इलाकों में दुकानें बंद रहीं। घंटाघर चौक पर भावाधस व शिरोमणि अकाली दल ने हाथरस कांड के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
भाजपा की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में हुए घपले को लेकर समराला चौक पर धरना दिया गया। भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने संत समाज का साथ देते हुए जालंधर बाईपास पर धरना दिया। यहां कुछ देर तक चक्का जाम किया गया। इसके बाद इसे खोल दिया गया।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------