डेराबस्सी (वीकैंड रिपोर्ट)- PA Accused of Demanding Bribe : पंजाब के डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलजीत रंधावा विवादों में घिर गए हैं। विधायक के PA नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। रुपए न देने पर चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह का तबादला कर दिया गया। इसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग खूब वायरल हो रही है। इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के ही नेता विक्रम धवन ने की।
यह भी पढ़ें : VC Controversy : VC ने लौटाई गाड़ी व अन्य सुविधाएं, अभी तक कोई फैसला नहीं ले सकी सरकार
PA Accused of Demanding Bribe :
उन्होंने CM भगवंत मान की एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 95012-00200 पर भेजी गई। Daily News Report इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। इस संबंध में विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा, ‘मेरे किसी आदमी ने कोई पैसा नहीं मांगा। अगर मेरे वर्कर के पैसे मांगने की बात साबित होती है तो मैं उस पर पर्चा दर्ज करवाकर कार्रवाई कराऊंगा।’ उनके PA की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।