चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : New Guideline of Covid-19 : पंजाब में कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए पंजाब सरकार ने आज एक आदेश जारी कर फिर मास्क पहनने की चेतावनी जारी की है। पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है, कि जनतक ट्रांसपोर्ट, जैसे कि बस, ट्रेन और टैक्सी आदि में सफर करने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क डालना जरुरी होगा। इसके इलावा सिनेमा घरों, शापिंग मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर के इलावा स्कूलों और दफ्तरों में भी मास्क पहनने की सलाह दी गई है। देश में पिछले 11 हफ्तों में गिरावट के बाद एक हफ्ते में ही कोरोना के मामले बढ़े हैं। आंकड़ों के अनुसार यह पिछले सप्ताह की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। यहां कोरोना के 2380 नए मामले सामने आए हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 13433 पहुंच गई है।
एक्टिव केसों की गिनती 113 हुई
पिछले 24 घंटे में 30 मरीज मिले। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केसों की गिनती 113 हो गई है। इनमें 4 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। अब 11 जिलों में कोरोना के केस मिले हैं। आने वाले दिनों में कोरोना की चौथी लहर की आशंका बनी हुई है। सरकार ने कोरोना की सैंपलिंग और टेस्टिंग भी बढ़ा दी है। बुधवार को 9812 सैंपल लेकर 9577 टेस्ट किए गए।
यह भी पढ़ें : Mask Mandatory – अब फिर से मास्क पहनना हुआ जरूरी, जानिए न पहनने पर कितना लग सकता है जुर्माना
New Guideline of Covid-19 : मास्क पहनकर आने की सलाह
शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि बच्चों और अभिभावकों को जानकारी दी जाए कि कोविड वैक्सीनेशन ऐच्छिक है और बच्चों के लिए सुरक्षित है। स्कूलों में शिक्षक और बच्चों को फेस मास्क पहन कर आने की सलाह देने को कहा गया है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से आने वाले दिनों में जिन बच्चों ने वैक्सीनेशन नहीं लगवाई उन्हें स्कूल न आने की सलाह दी गई है। 12 से 17 साल के बच्चों की कोविड वैक्सीनेशन के बारे मे कहा गया है कि स्कूलों में कई विशेष कैंप लगाने के बाद भी वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी है।
वैक्सीनेट करने के हों प्रयास
15 से 17 साल के बच्चों में अभी तक 90% ने पहली और 52% दूसरी डोज लगवाई है। ऐसे में 72 हजार बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 12 से 14 साल के 45 हजार बच्चों में से 29% ने ही पहली डोज लगवाई है। 0.5% बच्चों ने दूसरी डोज लगवाने के लिए केन्द्र पर पहुंचे है। वैक्सीनेशन के योग्य बच्चों को 15 दिनों में पहचान करते हुए वैक्सीनेट करने के प्रयास के लिए कह गया है।