नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Mask Mandatory : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिर मास्क की हुई वापसी. बुधवार को हुई DDMA (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें : Kumar Vishavas Warning to CM – कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, Tweet कर दी CM भगवंत मान को चेतावनी
शहर में COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) एक्टिव हुआ और बुधवार सुबह एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में फैसला लिया गया कि एक बार फिर से दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इस बैठक में फैसला लिया गया कि अगर कोई मास्क नहीं पहनता है तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
Mask Mandatory : DDMA (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक में स्कूल बंद नहीं करने पर भी सहमति बनी है. बढ़ते मामलों को देखते हुए नई SoP यानी नियमावली जारी की जाएगी. जिस तरह से दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में लगातार मामले बढ़े हैं उसके मद्देनजर अब शहर में COVID-19 टेस्टिंग बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है.